डीजल शेड (Diesel shed) ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

डीजल शेड (Diesel shed) ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

इटारसी। रेल कर्मचारी क्रीड़ा परिषद (Railway Staff Sports Council) के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) के फाइनल में डीजल शेड (Diesel shed) की टीम ने जीत हासिल की। आज शनिवार को डीजल शेड एवं टीआरएस (एसी शेड) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजल शेड की टीम ने 117 रन बनाए। मो.दानिश ने 59 व उमेश निकम ने 20 रन बनाए। टीआरएस के सचिन चौहान ने 3 व मकबूल ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीआरएस की पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई। प्रवेश ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने एकाकी प्रयास करते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली। विनिंग टीम की तरफ से पंकज ने 4, सुमेर मीना ने 3 व उमेश निकम ने 2 विकेट लिए। डीजल शेड ने 14 रनों से मैच जीत कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरिज के दोनों ईनाम विजयी टीम के बल्लेबाज मो.दानिश को दिए गए। बेस्ट बॉलर उमेश निकम, बेस्ट विकेट कीपर प्रदीप प्रजापति, बेस्ट एम्पायर इंडियन रेलवे के रजिस्टर्ड एम्पायर इकबाल सिद्दिकी को दिया गया। कामेंटरी के लिए राकेश पांडेय, एस.औरंगाबादकर (एम्पायर) नीलेश गाठिया, देवेन्द्र पटैल, विनय विश्वकर्मा, तुलसी पथरोट, संतोष दीवान, जीतू केवट, राजेश मीना व सुधीर चौधरी को भी सम्मानित किया। मैन आफ द मैच की सभी ट्राफी ऊषा देवी भगवती वर्मा की स्मृति में प्रदान की गई। फायनल में मुख्य अतिथि के रूप में आरके यादव, अशोक दुबे, एसके जैन, कुलभूषण मिश्रा, राजीव दुबे, नरेश पाठक, व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!