भोपाल। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर संकल्प जन सेवा समिति भोपाल के सहयोग से मार्ग सुविधा केंद्र मिडवे ट्रीट औबेदुल्लागंज के संचालक मनीष उपाध्याय (Director Manish Upadhyay) के मार्गदर्शन से संचालक अमन चुघ एवं मैनेजर टीकाराम गुर्जर ने सभी कर्मचारियों के साथ प्रथम पौधारोपण एवं झंडावंदन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लाल किले से राष्ट्र के नाम संदेश को सुना एवं वर्चुअल सत्र में प्रधानमंत्री के भाषण में कही गई बातों का विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ यू.आर सिंह (पूर्व निर्देशक एप्को), डॉ एमएल गुप्ता (म.प्र. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सदस्य सचिव), डॉ सीपी श्रीवास्तव (केंद्रीय भू जल बोर्ड के पूर्व क्षेत्रीय निर्देशक) उपस्थित रहे। श्री उपाध्याय ने प्रधानमंत्री के भाषण को विस्तार से समझाया एवं उस पर विशलेषण उपरांत अमन चुघ ने सभी के साथ चर्चा कर अंतिम सार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका स्वस्थ एवं सबका प्रयास के मूलमंत्र को केंद्रित करते हुए कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ, रोजगार, पेयजल, देश की सीमाओं की रक्षा, सभी सेनाओं के सशक्तिकरण, अधोसंरचना विकास एवं ग्रामीण उत्थान पर तेजी से काम कर उनके विकास को गति देना बताया। अंत में एक छोटा सा सफाई अभियान भी किया जिसमें आस पास में सफाई की गई जिसमे संजय यादव, आशीष धुर्वे, ज्योति उईके, रानी यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।