इटारसी। ग्राम सेवा समिति निटाया की वार्षिक आमसभा और कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आज बुधवार, 13 मार्च को ईश्वर रेस्टॉरेंट के मीटिंग कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान आपसी संवाद के जरिये ग्राम सेवा समिति के पिछले कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर सुरेशचंद्र दीवान, नरेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. कश्मीर सिंह उप्पल, विमला पटेल, गीता श्रीवास्तव, संस्कार गौर, अश्वनी चौधरी, मैना राजपूत, ज्योति सामले, लक्ष्मण सिंह राजपूत, हेमंत दुबे, राजेश सामले, शकुन यादव, माया यादव, रूप सिंह राजपूत, विनीत कुमार, राजीव पटेल, मालती मालवीय, मनोरमा पटेल, सुरेन्द्र चौधरी कुलदीप आदि सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले संस्था के दिवंगत साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों का सुरेश दीवान ने स्वागत किया एवं बैठक का संचालन किया। बैठक में ग्राम सेवा समिति द्वारा इटारसी नगर में प्रारंभ किये गये जैविक बाजार पर चर्चा की गई। इस दौरान जैविक उत्पादों के मूल्यों की एकरूपता पर विचार आया, जिस पर ग्राम सेवा समिति ने सामन्जस बनाने का निर्णय लिया। इस विषय पर किसान रूपसिंह राजपूत ने कहा कि किसान यदि अन्य जैविक किसानों से उत्पाद लाता है तो उसका भी लाभ जुडऩे से मूल्य बढ़ता है।
किसान और उपभोक्ताओं का समूह बनेगा
ग्राम सेवा समिति ने निर्णय लिया है कि जैविक बाजार के संचालन के लिए किसानों और जैविक उत्पाद के उपभोक्ताओं का एक समूह बनाकर जैविक बाजार संचालन जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी। जैविक बाजार का संचालन वही समिति करेगी। इस मौके पर नरेन्द्र चौधरी ने सुझाव दिया कि जल्द ही किसानों और उपभोक्ताओं की एक बैठक करके आगे की रणनीति बनायी जाए। उन्होंने मोटे अनाजों को बढ़ावा देने की जरूरत भी बतायी।
परसाई की जन्मशताब्दी के कार्यक्रम
जमानी के किसान हेमंत दुबे ने सुझाव दिया कि व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का जन्म शताब्दी वर्ष में कार्यक्रम करने का विचार है। एक कार्यक्रम अगस्त माह में जमानी में होगा। इस दौरान हरिशंकर परसाई के व्यंग्य पर नाटिका आयोजित करने का विचार भी आया जिस पर आगामी दिनों में कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।
जैविक मेला लगाने विचार
बैठक में आने वाले दिनों में इटारसी में दो या तीन दिन का जैविक हाट मेला लगाने का विचार भी आया। हेमंत दुबे ने कहा कि हम इटारसी के किसी एक प्रायवेट स्कूल संचालक से बात करके उनके मैदान में जैविक हाट मेला आयोजित कर सकते हैं। यहां प्रदेश के उन किसानों को आमंत्रित किया जाएगा जो जैविक उत्पाद और मिलेट पर काम कर रहे हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जा सकता है।
महिला समूह ने बताये अपने कार्य
बैठक में महिला समूह से मैना बाई ने उनके समूह द्वारा जैविक उत्पाद और आजीविका मूलक कार्यों की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समूह का सम्मान मिला है। उन्होंने मसाला चक्की, फलों का बगीचा, गोबर के कंडे, अगरबत्ती, धूप आदि के कार्य करने की जानकारी प्रदान की।
कंडे बनाएं, बिक्री में मदद करेंगे
किसान हेमंत दुबे ने सुझाव दिया कि ग्रामीण अपने यहां कंडे तैयार करें, उन्होंने महिला समूहों से भी कहा कि वे कंडे तैयार करें, इटारसी में शांतिधाम समिति के प्रमोद पगारे से उनकी चर्चा हुई है, वे अंतिम संस्कार के लिए कंडे लेने को तैयार हैं। इससे न केवल सड़कों से गाय को वापस किसान के घर पहुंचाने में मदद मिलेगी बल्कि महिलाओं को घर बैठे एक रोजगार भी मिलेगा।