इटारसी। इटारसी इंजीनियर एसोसिशन (Itarsi Engineer Association) ने आज यहां प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort) में इंजीनियर दिवस मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व इंजीनियर गिरजाशंकर शर्मा (Girjashankar Sharma) मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे (Bhupendra Chowksey), नगरपालिका की सहायक अभियंता श्रीमती मीनाक्षी चौधरी (Mrs. Meenakshi Choudhary), अल्ट्राटेक के टेरिटोरियल हेड बीके मिश्रा (BK Mishra), अल्ट्राटेक के टेरिटोरियल मैनेजर प्रशांत साहू (Prashant Sahu) भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) के चित्र पर पुष्पमाला व दीप प्रज्वलन किया। उसके उपरान्त एक परिचर्चा का आयोजन किया जिसका विषय था ‘आर्टिफिसियल इंटेलिजेंट (‘Artificial Intelligent’) एक अवसर या चुनौती?’ कार्यक्रम का संचालन इटारसी इंजीनियर एसोसिशन के अध्यक्ष भरत वर्मा (Bharat Verma) ने तथा आभार इंजीनियर शशांक राजपूत (Shashank Rajput) ने किया।
इस अवसर पर पूर्व कार्यपालन यंत्री अरुण महलहा, एसडीओ महेन्द्र ओगले, इंजीनियर सुनील सचान, पंकज शर्मा, सुनील पाठक, राघव मालवीय, मयंक जैसवाल, राम राजपूत, राहुल जायसवाल, राकेश मालवीय, हेमंत बैस, नीलेश तोमर, जसकरन चावला, श्रीप्रकाश भारद्वाज, मुकेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मुकेश जैन आदि बड़ी संख्या मे इंजीनियर एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।