होशंगाबाद। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 6 नवंबर शनिवार को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं की तथा कोविड 19 वेक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश (Health Officer Dr Pradeep Mojesh) ने बैठक में सम्बंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।