इटारसी। सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स (City Sports Complex) न्यास कालोनी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (District Level Badminton Competition) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित की गई थी।
सीनियर ग्रुप अंडर-16 में अक्षांश सराठे (Akshansh Sarathe)विजेता और अयान सिंह राजपूत(Ayaan Singh Rajput) उपविजेता रहे। इसी तरह से अंडर-13 ग्रुप में अयान सिंह विजेता और ईशान चतुर्वेदी (Ishaan Chaturvedi) उपविजेता रहे। डबल्स अंडर-16 में अक्षांश/अभीर (Abhir) विजेता रहे, अयान /हर्ष श्रीवास्तव (Harsh Srivastava) उपविजेता रहे। बालिका वर्ग सिंगल में समृद्धि सेन (Samriddhi Sen) विजेता, हेनू सिंह (Henu Singh) उपविजेता रहीं।
कोच सुमित बरमैया (Sumit Barmaiya) एवं उनके शिष्य अमन खाड़े (Aman Khade) ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस प्रतियोगिता में बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) एवं संजीव अग्रवाल दीपू ( Sanjeev Aggarwal Deepu) का विशेष सहयोग रहा।