इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम, टी प्रतीक राव ने ग्राम पंचायत केसला, चौकीपुरा एवं मोरपानी में जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री राव ने ग्राम पंचायत केसला पहुंचकर डगवेल रिचार्ज कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा कर अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वे ग्राम चौकीपुरा पहुंचे, जहां अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया तथा सरोवर के रख-रखाव में सहभागिता का आह्वान किया।
सीईओ श्री राव ने ग्राम मोरपानी पहुंचकर, खेत तालाब निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं सुनिश्चित किया कि यह कार्य कृषि सिंचाई सुविधा में कारगर सिद्ध हो। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। श्री राव ने अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए जनसहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया एवं सभी को अभियान से जुडऩे का आह्वान किया।