इटारसी। तवा बांध से किसानों को ग्रीष्मकालीन फसल के लिए कब पानी दिया जाए, इसका निर्णय कल कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में होने वाली जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में हो सकता है। यह बैठक गुरुवार 14 मार्च को अपराह्न 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में होगी।
कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति ने बताया है कि बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए जायेंगे। प्रमुख रूप से तवा जलाशय में वर्तमान में जल भंडारण की स्थिति के परिप्रेक्ष्य में ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए जल प्रवाह संचालन एवं जल प्रवाह कब से प्रारंभ किया जाए आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए जायेंगे।
5 अप्रैल से पहले नहीं छोड़ा जाए पानी
सिंचाई विभाग के साथ भारतीय किसान संघ इटारसी की बैठक हुई। बैठक में इटारसी तहसील में ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए 5 अप्रैल के बाद से पानी छोडऩे का पक्ष रखा है। किसान संघ का कहना है कि जिले में कटाई हो चुकी है, किंतु इटारसी तहसील में होली त्योहार के आसपास ही कटाई प्रारंभ होगी। ऐसी स्थिति में आगजनी की घटनाएं, कटाई में समस्याएं, मवेशियों के लिए भूसा बनने का संकट व्याप्त रहेगा। इसलिए क्षेत्र में 5 अप्रैल के बाद से पानी छोड़ा जाना चाहिए।