अजाक्स की संभागीय शाखा ने मनायी कबीर जयंती

अजाक्स की संभागीय शाखा ने मनायी कबीर जयंती

नर्मदापुरम। मेहर गढ़वाल कल्याण परिषद (Meher Garhwal Welfare Council) की पूर्व समिति एवं म.प्र. अजाक्स संघ (M.P. Ajax Sangh) की संभागीय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आजीवन सदस्य जीडी बड़ोदिया के निवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) में आज कबीर की 624 वी जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कबीर (Kabir) साहब केचित्र पर मुख्य अतिथि जीडी बड़ोदिया पूर्व अध्यक्ष मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिसर मप्र, विशेष अतिथि मानसिंह मेहरा संभागीय अध्यक्ष अजाक्स ने माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर जीडी बड़ोदिया ने कबीर जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि कबीर साहिब के द्वारा बताये हुये रास्ते पर चलना चाहिये। धर्मांधता का अनुसरण नहीं करना चाहिये। मानसिंह मेहरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा कि कबीर साहिब रूढिय़ों का विरोध करते थे एवं विरोध करते हुये कहते थे कि पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ पंडित भयो न कोये ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय। इसका मतलब यह हुआ हमें सब मिल जुलकर समाज हित में कार्य करना चाहिये।
इस अवसर पर रविशंकर, राजेश पचलानिया, टीकाराम मोहनिया पूर्व महासचिव मेहर गढ़वाल, राजेश मेहरा संयुक्त सचिव संभागीय अजाक्स संघ, श्रीमती जसुमति बड़ोदिया, उर्मिला मेहरा, प्रतिभा पचलानिया, शीला बघेल, लखनलाल बघेल, चंदन सिंह प्रजापति सहित समाज के अनेक सदस्य शामिल हुये। संचालन एवं आभार देवीप्रसाद मेहर तहसील अध्यक्ष अजाक्स संघ ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!