संभागीय उपायुक्त यादव ने मंच को 5000 रुपए की पुस्तकें भेंट की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जनजाति कार्य विभाग (Tribal Affairs Department Narmadapuram) नर्मदापुरम के संभागीय उपायुक्त (Divisional Deputy Commissioner) जेपी यादव ने अपने काव्य संग्रह ‘चलो इंद्रधनुष हो जाएं’ ( ‘Let’s be rainbow’) के विमोचन का कार्यक्रेम भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में किया।
इस अवसर पर यादव ने शहर के वरिष्ठ नागरिक मंच को अध्यात्मिक साहित्य संबंधी 5000 की ज्ञान वर्धक पुस्तकें भेंट की। इस पर मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने कहा कि संभागीय उपायुक्त यादव द्वारा मंच को दी गई ज्ञानवर्धक पुस्तकों के ज्ञान का लाभ मंच के सदस्यों को मिलेगा एवं इस पावन कार्य के लिए यादव को कोटि-कोटि साधुवाद दिया।
इस अवसर पर मंच परिवार के एनआर अग्रवाल, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ विनोद सीरिया, विजय मंडलोई, राजकुमार दुबे, अशोक सक्सेना, सुरेंद्र सिंह राजपूत, सूरत सिंह राजपूत, टीआर चौलकर, आशा अग्रवाल, सीपी ठाकुर, केके गुप्ता, मोहन पटेल, एसएन बुधौलिया, एके शुक्ला आदि अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!