संभागीय स्तरीय तीन दिनी वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन का आगाज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 (Kendriya Vidyalaya No. 1) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal) के संभाग स्तरीय तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन (Principal Conference) का आगाज हुआ। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने तिलक लगाकर आगंतुक उच्च अधिकारियों, प्राचार्यों तथा अन्य अतिथि सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय उपायुक्त आर सेंथिल कुमार (R Senthil Kumar) के साथ ही अन्य उच्च अधिकारियों ने मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलन तथा केंद्रीय विद्यालय सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya CPE Itarsi) के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।

सम्मेलन में उपायुक्त एवं क्षेत्रीय कार्यालय से पधारे सभी उच्च अधिकारियों का विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्राचार्यों ने स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद (Kendriya Vidyalaya SPM Hoshangabad) के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी। सहायक आयुक्त श्रीमती रानी डांगे (Mrs. Rani Dange) ने स्वागत भाषण में इटारसी की पहचान, अस्तित्व, भौगोलिक स्थिति एवं रास्ते के प्राकृतिक सौंदर्य तथा सम्मेलन शब्द का वास्तविक अर्थ स्पष्ट करते हुए सम्मेलन की वर्तमान कार्य सूची पर (शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय मुद्दे) विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विचार अच्छे रखिए शब्द आपके अपने आप महकेंगे। इसी के साथ सभी प्राचार्यों का औपचारिक परिचय एवं दसवीं तथा 12 वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा 2022-23 के उत्कृष्ट परिणाम हेतु उपायुक्त ने विद्यालयों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की।

सहायक आयुक्त श्रीमती रानी डांगे ने विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत से संबंधित वीडियो प्रोजेक्टर पर दिखाए। 14 सितंबर हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा का आगाज भी सहायक आयुक्त की कविता जब भी कमरे का दरवाजा खुलता है से हुआ। सहायक आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा (Mrs. Kiran Mishra) ने राजभाषा की संवैधानिक स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला। क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संभाग की राजभाषा अधिकारी श्रीमती गीतांजलि (Mrs. Gitanjali) ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने एवं संसदीय निरीक्षण समिति प्रश्नावली की जानकारी देते हुए विद्यालय एवं कार्यालय में किस प्रकार राजभाषा हिंदी का प्रयोग दिनों- दिन प्रगति पर हों, सभी कार्य द्विभाषी हो आदि प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त आर सेंथिल कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 समस्त केंद्रीय विद्यालयों से क्या-क्या आकांक्षाएं रखती है, पर सूक्ष्मता से चर्चा की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!