दीपावली मिलन समारोह अब इटारसी व्यापार महासंगठन के बैनर पर होगा

Post by: Rohit Nage

Diwali meeting ceremony will now be held under the banner of Itarsi Trade Federation

इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंगठन अब इटारसी व्यापार महासंगठन के नाम से जाना जाएगा। आज महा संगठन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन सिंधु भवन में किया जिसमें सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इन फैसलों के अंतर्गत अब संयुक्त व्यापार महासंगठन का नाम बदलकर इटारसी व्यापार महासंगठन किया गया।

कमला नेहरू पार्क में अस्थाई रूप से पार्किंग व विद्युत वितरण कंपनी को त्योहारी बाजार देखते हुए ज्ञापन मंगलवार को सुबह 11 बजे सौंपे जाएंगे। दीपावली मिलन समारोह 10 नवंबर को स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में आज अध्यक्ष मुकेश जैन, धर्मदास मिहानी, मुनमुन गोठी, कैलाश नवलानी, हरीश अग्रवाल, विक्रांत बड़कुल, मोहन मोरवानी, अर्जुन भोला, सुधीर जैन, ओम सेन, अजय मिश्रा, अशोक खंडेलवाल, ओम सोनी, अर्जुन दास नवलानी, मुकेश गांधी, सोनू परियानी, मप्पन लालवानी, श्याम शिवदासानी, संदेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय अग्रवाल और राजू सोनी आदि उपस्थित थे। आभार कैलाश नवलानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ व्यापारी हित में काम करना है, किसी संगठन को नीचा दिखाना नहीं। बड़ी सोच के साथ हमारे सारे व्यापारी बंधुओं की सलाह पर संगठन का नाम इटारसी व्यापार महासंगठन रखा गया और दीपावली मिलन समारोह इसी बैनर पर होगा। व्यापारी की पहचान उसके व्यापार से होती है, और हर व्यापारी का व्यापार उसका अभिमान होता है। हमारा संगठन उसके लिए काम करता है और करता रहेगा। आज कोई पावर में है, कल कोई होगा। लेकिन व्यापारी हमेशा पॉवर में होता है, जरूरत है संगठित होने की।

वरिष्ठ व्यापारी धर्मदास मिहानी ने कहा कि हमें हमारे शहर के जनप्रतिनिधियों और विधायक के साथ चलकर समस्या का समाधान करना चाहिए और उनका सम्मान भी, क्योंकि परिवार और व्यापार की समस्या परिवार से ही पूरी होती है, इनका विरोध करके किसी का भला नहीं होता। उन्होंने कहा कि पद की कीमत है, चाहे कोई बैठा हो, उस पद पर। यह उनके शहर का ओर उनकी जनता के हित के लिए क्या उचित है, हमें व्यापार करना और व्यापारी हैं, हमें न राजनीति करना और न मतलब।

error: Content is protected !!