होशंगाबाद। अपर कलेक्टर जीपी माली(Additional Collector GP Mali) ने बताया है कि मंडल द्वारा संचालित सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष परीक्षा 1 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रही है। उक्त परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिले की समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमावि होशंगाबाद के स्ट्रांग रूम से पुलिस गार्ड की अभिरक्षा में किया जावेगा। परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण परीक्षा केन्द्र को कराने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में प्रमेश जैन नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी शहर होशंगाबाद मो.नं. 9039436769 को प्रथम वर्ष की परीक्षा हेतु एवं ललित सोनी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी ग्रामीण होशंगाबाद मो.नं. 9713422588 को द्वितीय वर्ष की परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण परीक्षा केन्द्र को नियुक्त प्रतिनिधि एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 27 अगस्त को किया जायेगा। परीक्षा के सफल संचालन/निरीक्षण व नकल पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उडऩदस्ता दल का गठन किया है। उडऩदस्ता दल प्रभारी एसडीएम होशंगाबाद, सहायक प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस होशंगाबाद को अधिकृत किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि गोपनीय सामग्री वितरण दिवस एवं परीक्षा दिवसो पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करना सुनिश्चित करे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डीएलएड नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 1 सितंबर से प्रारंभ होंगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com