डॉ. सपना ने दूसरी बार गणित में की पीएचडी

डॉ. सपना ने दूसरी बार गणित में की पीएचडी

इटारसी। नगर की डॉ. सपना ठाकुर (Dr. Sapna Thakur) ने अब गणित (Mathematics) में पीएचडी (PhD) की है। इससे पहले उन्होंने 2017 में एजुकेशन (Education) में की थी।

डॉ. सपना ठाकुर पुत्री आरएस ठाकुर (RS Thakur) एवं श्रीमती उषा ठाकुर (Mrs. Usha Thakur) को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, इंदौर, म.प्र. द्वारा गणित विज्ञान संकाय में ” Analysis of probabilistic Modeling of Central Machine Problems in Mathematics ” विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने यह शोधकार्य डॉ. प्रियंका भालेराव (Dr. Priyanka Bhalerao) गणित विभाग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam University), इंदौर (Indore) मप्र के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। इस उपलब्धि पर उनको परिजनों, शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!