सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया अभ्यास
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) की पुरानी बिल्डिंग (Old building) में ऊपरी तल पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन (Vaccination) होगा। शुक्रवार को इसका ड्राय रन सफल रहा। हालांकि एप्लीकेशन के माध्यम से जरूरी जानकारी दर्ज करके उच्च स्तर पर भेजने संबंधी आंशिक परेशानी आयी। लेकिन, वैक्सीनेशन कार्य का अभ्यास सफलता से संपन्न हो गया। आज करीब 25 आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल किया है।
शुक्रवार को सुबह सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए ड्राय रन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके चौधरी की देखरेख और अधीक्षक डॉ.एके शिवानी के नेतृत्व में सफलता से संपन्न हो गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सहित चिकित्सालय के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता व अन्य चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद था।
ऐसे चला ड्राय रन
वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए हितग्राही को एसएमएस भेजकर बुलाया जाएगा। टीकाकरण रूम में हितग्राही के प्रवेश के बाद सबसे पहले उसके हाथ धुलाए जाएंगे, फिर सेनेटाइजेशन के बाद प्रतीक्षा कक्ष में उसे बिठाया जाएगा। नंबर आने पर उसे पंजीयन कक्ष में भेजा जाएगा, जहां उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर उसका आधार कार्ड से मिलान होगा। मिलान होने पर ही उसे वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा।
वैक्सीनेशन के साथ हिदायत
यहां नर्सिंग स्टाफ द्वारा वैक्सीनेशन के साथ ही हितग्राही की हौसला अफजायी की जाएगी कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है, डरने की आवश्यकता नहीं है। वैक्सीनेशन के बाद उसे बताया जाएगा कि अगला वैक्सीनेशन 28 दिन के बाद होगा। फिर उसे तीस मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में भेजा जाएगा, जहां देखा जाएगा कि वैक्सीन का उसके शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है।
इमरर्जेंसी कक्ष भी तैयार
ऑब्जर्वेशन रूम में बैठे हितग्राही को यदि वैक्सीनेशन के बाद किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उसके लिए ऑब्जर्वेशन रूम के साइड में बने इमरजेंसी कक्ष में शिफ्ट किया जाएगा जहां उसका जरूरत के मुताबिक उपचार दिया जाएगा। यहां दो बेड लगाये गये हैं और जरूरी सभी दवाएं और उपचार की समुचित व्यवस्था रखी गयी है। जब तक उसकी स्थिति नहीं सुधरती, यहां उपचार मिलेगा।
नियमों का पालन जरूरी
पहले वैक्सीनेशन और दूसरे वैक्सीनेशन के मध्य 28 दिन का अंतर रहेगा। पहले वैक्सीनेशन के बाद भी हितग्राही को कोविड-19 के वे सारे नियम पालन करना होंगे जो अब तक बताये जा रहे हैं। यानी मुंह पर मास्क, समय-समय पर हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पालन करना जरूरी होगा। पूरी प्रक्रिया के साथ दो माह तक ये सारी सावधानी रखना बहुत जरूरी होगा।
ऐसे चलेगा वैक्सीनेशन कार्य
– पहले चरण में सरकारी 450 और निजी करीब 300 डाक्टर्स और उनके कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ को मिलेगी वैक्सीन
– दूसरे चरण में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी आएंगे
– तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वे लोग जो किसी ने किसी गंभीर बीमारी का सामाना कर रह हैं
– चौथे चरण में अन्य नागरिकों का नंबर आएगा
इनका कहना है…
आज ड्राय रन किया है, वैक्सीन आने में अभी देर है। वैक्सीनेशन के बाद आने वाली सामान्य परेशानी बुखार, दर्द, रिएक्शन जैसी बातों के लिए हमारी पूरी तैयारी है। वैक्सीनेशन में कुछ दर्द या बुखार आ सकता है, जिसे साधारण पैरासिटामॉल देकर ठीक किया जा सकता है। पहले वैक्सीनेशन के 28 दिन बाद दूसरी वैक्सीन लगेगी फिर अगले 28 दिन में व्यक्ति का इम्युनिटी बेहतर हो जाएगी।
डॉ.एके शिवानी (Dr. AK Shivani, Superintendent Civil Hospital)