इटारसी। जनपद शिक्षा केंद्र केसला में कलेक्टर के मार्गदर्शन में आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला व विकासखंड स्तर के अधिकारियों ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र हित में समर्पित होने का मंत्र दिया।
पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश
शुरुआत एक सराहनीय नवाचार के साथ हुई। प्रभारी बीआरसी रत्ना सोनिया ने अतिथियों का स्वागत कटे हुए फूलों के बजाय बोगनवेलिया के जीवित पौधों से किया। उन्होंने संदेश दिया कि फूल जल्द मुरझा जाते हैं, जबकि पौधा पर्यावरण को दीर्घकालिक सुंदरता और सुरक्षा प्रदान करता है।
प्रमुख उपस्थिति एवं मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी डॉ. राजेश जायसवाल, एपीसी श्री राजपूत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य उपस्थित रहीं। डॉ. राजेश जायसवाल ने प्रधान पाठकों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि केवल शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम ही काफी नहीं है, बल्कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर सुधारना असली लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से भावुक अपील की कि वे स्कूल के बच्चों को अपने बच्चों जैसा समझें और उनकी मानसिक स्थिति को समझते हुए उनका भविष्य संवारें। श्रीमती आशा मौर्य ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केसला ब्लॉक को जिले में उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
बैठक के दौरान समस्त प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे पूरी निष्ठा के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करेंगे और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बीएसी गणेश कुमार धुर्वे, जनशिक्षक राजकुमार बघेल, करण सिंह निगम, जगत सिंह गौर, रामेश्वर प्रसाद काजले, प्रदीप सिंह, श्रीमती रंजना ब्रह्मने, नरेश कुमार अहिरवार, मुकेश सेन, अमित कुमार तिवारी, इम्तियाज खान, रामदास एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।








