होशंगाबाद। कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ माह अक्टूंबर का वेतन धनतेरस (Dhanteras 2021) के पहले मिल जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है।
जिला कोषालय अधिकारी राजेश ठाकुर ने बताया है कि शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मियों को देय मंहगाई भत्ते की दर में वेतन माह अक्टूंबर 2021 से 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया है कि 8 प्रतिशत वृद्धि की सुविधा आईएफएमआईएस में अपडेट हो चुकी है व सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि वे वेतन देयक लगा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि जिले में कुल 11498 कर्मचारी है जिलो कोषालय व जिले के तीनों उप कोषालय सभी डीडीओ के साथ समन्वय कर वेतन देयक तैयार करा रहे हंै व 1 नवम्बर 2021 सभी शासकीय सेवकों के खातों में वेतन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अवकाश दिनो में भी कोषालय द्वारा देयक पारितकरण किया जाएगा।