इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संघ प्रमुख सीएम उपाध्याय पूरे समय उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग (Engineering) टीम और सीएंडडब्ल्यू बी (C&W B) के मध्य हुआ। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय (CM Upadhyay) ने टॉस कराया एवं उनके साथ मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय (Rajesh Pandey) ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सी एंड डब्ल्यू बी के कप्तान योगेश लाला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए इंजीनियरिंग टीम के मनीष पाल और अरविंद पाटिल ने 2-2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलते हुए इंजीनियरिंग की टीम ने अपने मात्र 42 रन पर 6 विकेट गिरने के बावजूद बहुत ही रोचक मुकाबले में अरविंद पाटिल के 13 बाल पर 29 रन के योगदान से इंजीनियरिंग टीम को 2 विकेट से विजेता बनाया।
मैच का निर्णय आखिरी ओवर 5 वीं गेंद पर हुआ। अरविंद पाटिल मैन ऑफ द मैच रहे। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Divisional Railway Manager Devashish Tripathi) ने अपने शाखा अधिकारियों सीनियर डीइई सचिन शर्मा, सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा, सीनियर डीएमई जितेंद्र श्रीवास्तव, एओएम आशीष दुबे एवं अन्य अधिकारियों के साथ रोमांचक मैच का आनंद लिया। चीफ गेस्ट मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी एवं सीएम उपाध्याय का टूर्नामेंट प्रभारी भागीरथ मीना ने क्रिकेट कैप, बुके प्रदान कर ग्राउंड पर आतिशबाजी के बीच सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वागत किया। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने विनर टीम कप्तान प्रदीप प्रजापति, खिलाडिय़ों को एवं संघ अध्यक्ष सीएम उपाध्याय ने उपविजेता टीम के कप्तान योगेश एवम खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की तथा खिलाडिय़ों एवं आयोजकों को पुरस्कृत किया।
लगातार 10 दिनों से कमेंट्री कर रहे सेवा निवृत्त रेल कर्मचारी राकेश पांडेय को डीआरएम ने विशेष रूप से सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपने विशेष योगदान के लिए अशोक कुमार दुबे, डीएस पटेल, वीरेंद्र बड़ोदिया, सौरभ गुप्ता, भगवती प्रसाद वर्मा, जीतू केवट, सौरभ पाराशर, आरके श्रीवास्तव, ऑन लाइन स्कोरर मोहम्मद शॉन को अतिथियों ने विशेष रूप से सम्मानित कर ट्रॉफी एवं गिफ्ट प्रदान किए।