- – अमृत भारत स्टेशन की नई डिजाइन ने रोका रास्ता, इसलिए शिफ्ट करेगी रेलवे
इटारसी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर नए भवन का काम चल रहा है। जिस दिशा में नई इमारत बन रही है, वहां दो साल पहले लगाया एस्कलेटर आ रहा है। निर्माण कार्य शुरू होते ही रेलवे ने इस एस्केलेटर के साइड से आवाजाही पूरी तरह बंद करा दी थी, रेलवे ने अब इस एस्कलेटर को मौजूदा जगह से हटाकर नए फुट ओव्हर ब्रिज पर प्लेटफार्म 7 पर लगाने की तैयारी की है।
नए एफओबी पर 12 बंगला रेलवे कालोनी तरफ इसे लगाया जाएगा, जिससे नए एफओबी के यात्री आसानी से अपना लगेज लेकर दूसरी तरफ सरक्युलेटिंग एरिया से उतर सकेंगे। पूरा काम रेलवे का इलेक्ट्रिकल विभाग कराएगा, लेकिन एस्कलेक्टर को पुरानी जगह से हटाकर नई जगह लगाने के लिए अभी कोई ठेकेदार नहीं मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर ठेकेदार की तलाश की जा रही है।
इसलिए बंद हुआ रास्ता
जंक्शन के सातों प्लेटफार्मों को जोडऩे वाले पुराने एफओबी से निकासी द्वार के पास रेलवे ने कुछ साल पहले लिफ्ट सुविधा के साथ ही यहां अप डाउन ट्रेक का एस्कलेटर लगाया था। दौलतराम इंजीनियरिंग कंपनी से रेलवे ने यह एस्कलेटर स्थापित कराया था। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई थी, लेकिन अमृत भारत योजना के नए भवन की डिजाइन के ठीक सामने आने से इसे काम शुरू होते ही बंद कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि नया भवन बनने के बाद यहां एस्कलेटर नहीं चल पाएगा, पिछले दिनों आला अधिकारियों ने भी इस मशीन को हटाकर किसी दूसरी जगह उपयोग करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद आईओडब्ल्यू, इंजीनियरिंग विभाग ने इस मशीन को हटाकर नए फुट ब्रिज के 12 बंगला छोर पर सात नंबर प्लेटफार्म के पास लगाने की योजना बनाई गई है। लंबाई चौड़ाई के हिसाब से भी यहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है। एस्कलेटर हटने के बाद पुराने एफओबी पर खाली हुई जगह रैलिंग लगाकर कवर्ड की जाएगी, इसके बाजू में नए भवन की इमारत बन रही है।
यहां भी लग रहा एस्कलेटर
रेलवे द्वारा एक साल पहले लोकार्पित किए गए एफओबी पर भी यात्रियों के उतरने चढऩे के लिए नया एस्कलेटर लगाया जा रहा है, रेलवे मालगोदाम के पास जीआरपी थाने के सामने इसकी यूनिट स्थापित की जा रही है, जल्द ही इसे भी चालू कर दिया जाएगा। दरअसल यात्रियों का कहना है कि नए एफओबी की डिजाइन इतनी लंबी है कि लगेज लेकर प्लेटफार्म तक पहुंचने में यात्रियों को थकावट महसूस होने लगती है, भविष्य की जरूरत को देखते हुए यहां नया एस्कलेटर स्थापित किया जा रहा है। एस्कलेटर जल्द चालू हो जाएगा, इसे लेकर कंपनी काम कर रही है।