इटारसी। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर विद्या भारती पूर्वछात्र परिषद, इटारसी द्वारा एक नगर-स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस गौरवशाली अभियान में नगर के 35 विद्यालयों के 738 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी वैचारिक लेखनी का प्रदर्शन किया।
विजेताओं की घोषणा और सम्मान
नगर स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट रचनाओं का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान: आदर्श चौरे एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान दिव्या चौरसिया प्रज्ञान स्कूल एवं आजाद यादव शासकीय सांदीपनि विद्यालय, तृतीय स्थान निखत खान जीनियस प्लानेट और हरलीन कौर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रहे।
ग्रीन पॉइंट स्कूल की अपोंगला जामिर, कुसुम मालपानी स्कूल की खुशी कुमारी, महावीर जैन स्कूल की वैशाली राजपूत और शासकीय विद्यालय की खुशी बौरासी को उनके विशेष लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मनीष वर्मा संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग और विशिष्ट अतिथि सीए पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे। डॉ. वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना से जुड़ती है।








