इटारसी। आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शाम 5:30 बजे भोपाल (Bhopal) में आंगनवाड़ी (Anganwadi) के बच्चों के लिए जन सहयोग से खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्री संग्रहित करने के अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। इसी श्रंखला में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में भी टॉयबैंक (Toybank) की स्थापना कर नागरिकों से खिलौने देने की अपील जिला प्रशासन ने की है।
जिले के विभिन्न ब्लॉक (Block) में टॉयबैंक की स्थापना की जा रही है। छह वर्ष तक के बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए इन खिलौनों का प्रयोग किया जाएगा। जिला एवं परियोजना स्तर पर स्थापित टॉय बैंकों में आमजन खिलौने देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आज शाम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी आपके घर खिलौना संग्रहण के लिए पहुंचेंगे, नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
यहां बनाये टॉय बैंक
नर्मदापुरम – कलेक्ट्रेट परिसर, तवा भवन कक्ष-6
माखननगर – पुराना जनपद पंचायत कार्यालय
बनखेड़ी – ब्लॉक आफिस के पास
नर्मदापुरम ग्रामीण – एनएमबी कालेज के सामने
नर्मदापुरम शहरी – पुराना जिला कोषालय कलेक्ट्रेट परिसर
इटारसी – परियोजना कार्यालय, तवा कालोनी गेट के सामने
केसला – ब्लॉक आफिस केसला
पिपरिया – जनपद पंचायत कार्यालय परिसर
सोहागपुर – जनपद पंचायत स्टेशन रोड
सिवनी मालवा – इंदिरा कालोनी बानापुरा