रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पांचवी, आठवी की परीक्षा पुन: बोर्ड पैटर्न पर प्रारंभ, 8 जून तक होगी परीक्षा

इटारसी। नर्मदा पुरम जिला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार 3 जून से 8 जून तक पांचवी एवं आठवीं कक्षाओं की पुन: परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को पांचवी और आठवीं कक्षा के कुल 75 परीक्षार्थियों में से 60 उपस्थित रहे और 13 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार केसला आदिवासी विकासखंड में भी आज से 5 वी एवं आठवीं की परीक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा पांचवी आठवीं कक्षा की परीक्षा पुन: बोर्ड पैटर्न पर आज सोमवार 3 जून से 8 जून तक विभिन्न जन शिक्षा केद्रों पर बनाए परीक्षा केद्रों पर ली जा रही है। इसमें ऐसे परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जो असफल हो चुके हैं या फिर जिनको पूरक विषयों की परीक्षा में शामिल होना है। इटारसी शहरी क्षेत्र एवं केसला आदिवासी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दो विकास खंडों में परीक्षा संचालित की जा रही है।

नर्मदा पुरम विकासखंड के अंतर्गत इटारसी शहर में बनाए दो परीक्षा केंद्र जिनमें पीएम श्री शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी को बनाया गया है। इन केन्द्रों परइस विकासखंड के तहत कल 1047 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वहीं आदिवासी विकासखंड केसला के अंतर्गत साथ जन शिक्षा केद्रों के अंतर्गत परीक्षा केंद्र बनाए जाकर उनमें भी पांचवी एवं आठवीं के परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर पुन: परीक्षा हो रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News