
प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर प्रदर्शनी एवं योग शिविर कल
इटारसी। साईंकृष्णा रिसोर्ट में कल 9 अक्टूबर को योगाहार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
पतंजलि किसान समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एमएल यादव (President ML Yadav) एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कमलेश गौर (District in-charge Kamlesh Gaur) ने बताया कि कल 9 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन होगा।
सुबह 9:15 बजे से शाम 5 बजे तक प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से किसान प्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक, उपभोक्ता, योग शिक्षक, विभिन्न सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन के प्रतिनिधि सहभोगी होंगे। इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी जिसमें जैविक बीज एवं पोषण आहार की जानकारी दी जाएगी।
TAGS Hot News