इटारसी। आज बुधवार को शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा में भोपाल मेनिट से डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव विभाग प्रमुख जीव विज्ञान विभाग भोपाल, डॉक्टर मोहम्मद यासिर सहायक प्राध्यापक एमिटी लखनऊ, संदीप कुमार झाड़े रिसर्चर मेनिट भोपाल ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए विज्ञान परियोजना के बारे में मार्गदर्शन दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से डेयरीफॉर्म, डेयरी उत्पादों पर कीटों का प्रभाव, परियोजना का उद्देश्य, डिवाइस की कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि उपरोक्त जानकारी से बच्चों को लाभ होगा एवं इस क्षेत्र में वे अपना कैरियर भी बनाने में सफल होंगे।