इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल के नेत्र विशेषज्ञों ने सिंग्स मॉडल हायर सैकंड्री स्कूल में बच्चों और स्टाफ की आंखों की जांच कर आवश्यक उपचार और परामर्श प्रदान किया।
शिविर में भोपाल के डॉ. सत्यवीर सिंग और कनक ठाकुर व टीम ने स्कूल के 122 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया। साथ ही स्कूल के स्टाफ सदस्यों का भी नेत्र परीक्षण हुआ। नेत्र परीक्षण के दौरान स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य सैमुअल सिंग, प्राचार्य श्रीमती फ्लोरेंस राज एवं समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।