इटारसी। शहर की पहचान कुश्ती को जिंदा रखने के लिये प्रतिवर्ष श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला पुरानी इटारसी द्वारा विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी ईनामी दंगल का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, जिसमें देश के नामी पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाये।
गांधी स्टेडियम में उस्ताद श्री काशीराम भाऊ एवं धनराज मैना की स्मति में आयोजित दंगल शुरू होने के पूर्व पुरानी इटारसी से एक रैली का आयोजन किया जो जयस्तंभ चौक से होते हुये गांधी स्टेडियम पहुंची। यहां भगवान श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर दंगल शुरू किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशेष अतिथि में भाजपा नेता पीयूष शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल, संदेश पुरोहित, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री, संजय दुबे, शंकर लाल परदेशी, अनिल सोनकिया, समर्थ युवा मंच भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य मैना रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियांशु श्रीवास्तव में की। मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत दंगल समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता दिलीप मैना द्वारा फूल मालाओं के साथ साफ बांधकर किया। इस अवसर पर दिलीप मैना के साथ कांग्रेस नेता किशोर मैना अतिथियों के स्वागत में उपस्थित रहे। संचालन दंगल समिति के उपाध्यक्ष विनय मालवीय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राजपूत भज्जू ने किया। दंगल के सूत्रधार एवं दंगल समिति के संरक्षक मोहन पहलवान ने सभी अतिथियों, शहर की जनता एवं पहलवानों का आभार व्यक्त किया।