किसान, मजदूरों ने दिल्ली में की महापंचायत, केन्द्र पर लगाया पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज दिल्ली में किसान मजदूर महापंचायत सम्मेलन में देश के संगठनों के हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, महिला, नौजवान रामलीला मैदान में इक_े हुए। महापंचायत सम्मेलन में कई राज्यों से आए किसान संगठनों के नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।

वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों, पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान मजदूर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फागराम ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों, मजदूरों को मिटाने की तैयारी कर ली है।

जल, जंगल, जमीन और अन्य संसाधन बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं पूंजीपतियों को सौंपते जा रही है। इस परस्थिति को देखते हुए किसान मजदूर को संगठित होकर अपना हक अधिकार के लिए सड़क पर आकर लडऩे के सिवाय कोई चारा नहीं बचता है। इस मौके पर किसान मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र, अफलातून, गुलिया बाई, कपिल, मोहन, अर्चना प्रीति और रेशम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!