कृषि विपणन पुरस्कार के लिए किसान नि:शुल्क कूपन प्राप्त करें

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज कृषि उपज मंडी कार्यालय (Agricultural Produce Market Office) में कृषि विपणन पुरस्कार (Agricultural Marketing Award) के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) पूर्व मंडी अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल (Devendra Patel) एवं नर्मदा प्रसाद यादव (Narmada Prasad Yadav) पूर्व मंडी सदस्य एवं हम्माल प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

बैठक में बताया गया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के निर्देश के पालन में कृषकों के हित में कृषि विपणन पुरस्कार का प्रारंभ किया गया है। कृषकों से निवेदन किया है कि वह मंडी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय किये जाने के उपरांत सूचना केन्द्र से नि:शुल्क कूपन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि कृषकों को कृषि विपणन पुरस्कार का लाभ दिया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!