कृषि संबंधी विवाद में पिता-पुत्र ने लाठियों से पीटकर की बुजुर्ग की हत्या

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिले के डोलरिया थाना (Dolariya Police Station) अंतर्गत खेती को लेकर चल रहा दो परिवारों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पिता और पुत्र ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। मामला डोलरिया थाने के ग्राम चंदवाड़ (Village Chandwad) का है, जहां एक खेत में 70 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की गई।

आरोपी मृतक का सगा भतीजा है। हत्या की वजह मूंग के खेत में पानी देने से इनकार करना व पुराना जमीनी विवाद है। वारदात 21 मई की दोपहर की है। देर शाम सूचना मिलने पर डोलरिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां बुजुर्ग लहुलहान मृत अवस्था में मिला। मृतक की पत्नी की शिकायत पर भतीजे आरोपी राजकुमार गौर (Rajkumar Gaur), बेटे सौरभ गौर (Saurabh Gaur) निवासी चंदवाड़ के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी डोलरिया नागेश वर्मा (Nagesh Varma) ने बताया मृतक दुर्गाप्रसाद गौर (Durgaprasad Gaur) 70 वर्ष निवासी चंदवाड़ है। राजकुमार मृतक का सगा भतीजा है। गांव में दोनों के मकान आसपास है। उनकी जमीनी भी पड़ोस में लगी है। काका-भतीजे के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। वर्तमान में आरोपी राजकुमार ने अपने खेत में मूंग की फसल लगाई है। उसने अपने काका दुर्गाप्रसाद से सिंचाई के लिए पानी व पाइप मांगे थे। जिसे उसने देने से इंकार कर दिया। इस बात से राजकुमार नाराज था।

रविवार को बुजुर्ग दुर्गाप्रसाद अपनी पत्नी रामकली ( Ramkali) के साथ मिलकर खेत में पाइप उठा रहे थे। आरोपी राजकुमार अपने बेटे सौरभ के साथ डंडे-लाठी लेकर खेत पहुंचा। उसने बुजुर्ग काका पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों बाप-बेटे ने डंडे-लातों से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला अपने पति को बचाने के लिए आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाई। लेकिन वे मारते रहे। नागेश वर्मा ने बताया आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वे भाग गए हैं, उनकी तलाश जारी है।

इनका कहना है…

मूंग की फसल में पानी देने के लिए मोटर और पाइप मांगने और नहीं देने पर विवाद हुआ तो रिश्तेदारों ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी। अभी दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जल्द ही पकड़ लिये जाएंगे।

नागेश वर्मा, थाना प्रभारी डोलरिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!