हरदा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (Subdivisional officer revenue) टिमरनी महेश कुमार बमनहा ने 16 अक्टूबर को ग्राम लछोरा स्थित नर्मदा नदी (Narma Nadi) में नहाने के दौरान हुई मृत्यु के प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत (Financial Help Approved) की है।
उन्होंने ग्राम बाबड़िया चारुवा तहसील, खिरकिया निवासी मृतक महेंद्र आत्मज भागवतसिंह राजपूत उम्र 22 साल, राहुल पिता सोहन सिंह उम्र 25 साल, सुरेंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 22 साल तथा रोहित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 30 साल के निकटतम वारसान क्रमशः भागवत सिंह आत्मज रामदास राजपूत, शिव कुमारी पति राहुल, निर्भय सिंह पिता रामदास राजपूत तथा अरुणा पति रोहित राजपूत को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग 1 मार्च 2018 से संशोधित आरबीसी 6 (4) की कंडिका 5 पैरा 2 के तहत प्रत्येक प्रकरण में राशि रुपये चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नर्मदा में डूबने से हुई मृत्यु के 4 प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com