इटारसी। रेलवे स्टेशन(railway station) के दो स्टाल्स पर खुली बिरयानी(biryani) बिकने पर वाणिज्य विभाग(Commerce department) ने जुर्माने की कार्रवाई की और बिरयानी जब्त(Seized biryani) कर उसे नष्ट कराया। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के तहत जो गाइड लाइन है, उसके अनुसार रेडी टू ईट मील(Ready to eat meal) की सुविधा के तहत बिरयानी पैकबंद बेची जा सकती है। वाणिज्य विभाग ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 और 6-7 पर एक भगोने के अलावा गत्ते के खोखे में खुली बिरयानी रखकर बेचने पर दो स्टाल्स पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया है। विभागीय अधिकारियों ने इसका प्रतिवेदन बनाकर उच्चाधिकारियों को भी भेज दिया है।