मास्क नहीं लगाने, धूम्रपान करने, गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

Poonam Soni

भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Rai Mandal Bhopal) ने यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने नियमित सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ नियमित उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में मास्क का उचित उपयोग करने, धूम्रपान नहीं करने तथा गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन का सहयोग नहीं किया जा रहा है।
रेलवे ने माह अप्रैल-2021 से सितंबर-2021 तक मंडल द्वारा स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में मास्क नहीं लगाने, धूम्रपान करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये अभियान में मास्क नहीं लगाने वालों के 2170 मामले पकड़े, जिनसे रुपये-2,45,400 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। धूम्रपान करते हुए 37 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये-7,200 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार स्टेशन परिसर में गंदगी करते व्यक्तियों के 1363 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये-1,74,430 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) ने यात्रियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से रेल परिसर और गाडिय़ों के डिब्बों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए रेल प्रशासन द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। मास्क अवश्य लगाकर रखें, गंदगी न फैलाएं, आपस में निर्धारित दूरी बनाकर रखें, हाथों को धोते रहें ताकि कोविड संक्रमण से निपटने में हम सफल हो सकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!