- – कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। इस बार भी दीपावली (Diwali) का बाजार एसएनजी ग्राउंड नर्मदापुरम (SNG Ground Narmadapuram) में और पटाखा बाजार गुप्ता ग्राउंड (Gupta Ground) में लगेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में एसडीएम नर्मदापुरम (SDM Narmadapuram) और सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम (City Magistrate Narmadapuram)को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat),उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने सभी एसडीएम को पटाखा लाइसेंस की अनुमति के संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में खरीफ उपार्जन के सत्यापन की प्रगति की समीक्षा कर सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तवा बांध से नहरों में पानी छोडऩे की कार्यवाही पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में विधानसभावार प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की जानकारी ली और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए। उन्होंने संविक्षा की भी तैयारी करने के निर्देश दिए। जिले में खाद की उपलब्ध एवं वितरण की भी समीक्षा कर खाद की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला वितरण अधिकारी को दिए। उन्होंने मतदान केंद्र पर रंगाई , पुताई , रोशनी, रैंप सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए।