रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में फायरलेस कुकिंग काम्पटीशन का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बिना आग के लजीज व्यंजन कैसे बनाये जाते हैं, यह कमाल किया रॉयल ट्रिनिटी स्कूल के बच्चों ने। स्कूल में

आग रहित व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया था। रॉयल ट्रिनिटी स्कूल द्वारा आज आग रहित प्रतियोगिता (Fireless Cooking Competition) में अधिकतर बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य सुश्री पिंकी राजपूत एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों का पूर्ण सहयोग एवं प्रोत्साहन किया।

प्रतियोगिता में निर्णायकों ने बच्चों के बनाये व्यंजनों का निरीक्षण किया और स्वाद, प्रस्तुति के अनुसार परिणाम तैयार किये। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!