नर्मदापुरम। लोकसभा चुनावों के लिए आज मतदान की प्रक्रिया जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए अधिकारी आज के दिन भी कड़ी धूप में मेहनत करके मतदाताओं को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने सबसे पहले स्वयं मतदान किया और फिर अपने अमले के साथ निकल गईं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने।
उन्होंने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के साथ मतदान केन्द्रों पर भी जाकर स्थिति देखी और कलेक्टर के मार्गदर्शन और निर्देश पर विवाह वाले घरों में जाकर वर-वधुओं और परिवारों को मतदान के लिए तैयार कर मतदान भी कराया। सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता को मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र में यह हमारा अधिकार है, चुनावी ड्यूटी की व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने और हर अधिकारी ने मतदान किया है। यही केवल एक दिन है, जब आप अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं। अत: मौसम को न देखें और विवाह जैसे कार्यक्रमों से कुछ वक्त निकालकर मतदान अवश्य करें।