पहले करेंगे मतदान, फिर करेंगे शादी के काम

पहले करेंगे मतदान, फिर करेंगे शादी के काम

इटारसी। नाम पूजा शर्मा, निवास कावेरी इस्टेट। इनकी शादी 26 अप्रैल को बैतूल में है। सुबह 7:30 बजे पूरा परिवार बैतूल के लिए निकलेगा। लेकिन, इससे पूर्व सबसे पहले 7 बजे ये मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए पहुंच जाएंगे। बैतूल रवाना होने से पूर्व ये अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पिता केशव शर्मा सहित पूरा परिवार मतदान की इच्छा रखता है।

परिवार ने यह भरोसा मेहरा समाज महासंघ के सदस्यों को दिलाया, जो आज मतदाता जागरुकता के लिए उनके यहां इनको अनिवार्य मतदान के लिए उन्हें प्रेरित करने पहुंचे थे। कावेरी इस्टेट में दोनों शादी वाले परिवारों को मतदान के लिए जागरुक करने मेहरा समाज महासंघ की जिला एवं तहसील इकाई के सदस्य केपी मेहरा, रोहित नागे, कमलकांत बडग़ोती, सौरभ मेहरा, सौरभ सांकरिया, सचिन मेहरा, उत्कर्ष नागे, दीपक पवारिया, जगदीश जुनानिया, प्रदीप सगोरिया सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

मैं समय निकालूंगी, आप भी निकालिए

Pooja Sharma jpg

दुल्हन बनने जा रहीं पूजा शर्मा का आम मतदाताओं को संदेश है कि उनकी शादी बैतूल में है, पूरे परिवार को जाना है, समय का अभाव है, बावजूद इसके हम सभी मतदान के लिए समय निकालेंगे। शादी वाले घर में सैंकड़ों काम होने के बावजूद हम समय निकाल रहे हैं तो आम मतदाता को भी समय निकालकर अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि देश के लोकतंत्र को मजबूती मिल सके। उन्होंने सभी से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।

बीईओ का परिवार भी करेगा

मतदान कल 26 अप्रैल को है, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मौर्य और रामपुर पुलिस थाने में एएसआई हर्षित मौर्य की बेटी दिव्यानी का विवाह है। पुराने नेशनल हाईवे 69 पर स्थित एक मैरिज गार्डन से शादी है। आज ही पूरा परिवार वहां चला जाएगा। लेकिन, सुबह वे सबसे पहले मतदान करने वापस आएंगे, इसके बाद विवाह की सारी रस्में निभाई जाएंगी। मौर्य परिवार के मुखिया स्वयं प्रशासनिक और पुलिस सेवा में हैं तो वे मतदान का महत्व जानते हैं। बेटी दिव्यानी भी मानती हैं कि लोकतंत्र में मिले अधिकार का प्रयोग करना जरूरी है।

दिव्यानी बोलीं, जरूर करेंगे मतदान

Divyani jpg

दुल्हन बनी दिव्यानी मौर्य ने कहा कि शादी की व्यस्तता के बावजूद हमने मतदान करने का निश्चय किया है। अपनी व्यस्तता में से भी देश के लिए और अपने अधिकारों के लिए वक्त तो निकाला जा सकता है। उन्होंने आम मतदाताओं से भी अनुरोध किया है कि इतनी व्यस्तता में भी हम मतदान करेंगे। आप भी कितनी भी व्यस्तता हो, कितनी भी मजबूरी हो, सबसे पहले मतदान करें, फिर दूसरे काम करें, ताकि हम देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!