गंदगी के बीच घरेलू गैस सिलेंडर से बन रहा था खाना- देखें लाइव वीडियो

गंदगी के बीच घरेलू गैस सिलेंडर से बन रहा था खाना- देखें लाइव वीडियो

इटारसी। मिलावट के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज राजस्व, फूड एंड सिक्योरिटी तथा फूड विभाग की संयुक्त टीम ने आज शाम बारह बंगला स्थित नरेन्द्र नगर, गायत्री मंदिर के पास छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त (Domestic gas cylinder seized) किय हैं। यहा बन रहे खानापान भी गंदगी में बनते पाये गये हैं। एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग, राजस्व और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तीन टीमों ने छापामार कार्रवाई की है। एसडीएम रघुवंशी ने बताया कि बारह बंगला, नरेन्द्र नगर और गायत्री मंदिर के पास रेलवे के फूड स्टॉल्स का खाना बनाया जाता है। यहां छापामार कार्रवाई में यह काफी गंदगी में बनते पाया गया है। इनको नोटिस दिये जा रहे हैं और खानपान का सेंपल भी लिया है। इसकी जांच करायी जाएगी और लैब से रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घरेलू सिलेंडर मिले
एसडीएम रघुवंशी (SDM Raghuvanshi) ने बताया कि यहां एक-एक कारखाने में आधा दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं। इनको जब्त किया है और नोटिस दिये जा रहे हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बसंल, नायब तहसीलदार, राजस्व अधिकारी, पटवारी शामिल थे।

गाइड लाइन का पालन नहीं
रेलवे का खानपान तैयार करने वाले इन कारखानों में कोरोना की गाइड लाइन का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। यहां टीम को गंदगी तो मिली साथ ही न तो यहां किसी ने मास्क लगाकर रखा था और ना ही किसी कारखाने पर सेनेटाइजर की व्यवस्था थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!