इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing), मास्क(Mask) एवं सैनिटाइजर(Senitizer) का उपयोग करते हुए रेलवे कर्मचारियों(Railway Employee) के बच्चों में इम्यूनिटी पावरImmunity power) बढ़ाने आज व्यायाम का आयोजन किया और फुटबॉल प्रतियोगिता(Football tournament) का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम मीना डीएमई डीजल(Chief guest Purushottam Meena DME Diesel), विनय कुमार, पत्रकार विनय मालवीय, पूर्व सरपंच राकेश चंदेल, समाजसेवी दिलीप मैना, संतोष शुक्ला, नरेश पाठक, धनपाल चौरे, रविंद्र चौधरी, अंकुश मसीह, योगेश लाला एवं पूरी रेलवे बॉयज क्लब की युवा टीम उपस्थित थी। आज नेशनल फुटबॉल क्लब टीम और रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के मध्य जिसमें रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब की टीम 2-0 से विजयी रही।
आठ टीमों में पहले लीग प्रतियोगिता होगी उसके पश्चात बाहरी टीमों को भी प्रवेश दिया जाएगा। कल पहला मैच दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब(Hundred Dial Morning Club) और यंग कोरोना वॉरियर्स(Young corona warriors) के मध्य। दूसरा मैच कोरोना फाइटर एवं राइजर एंबुलेंस के बीच 4:30 पर प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी प्रीतम तिवारी ने दी।