इटारसी। लोक शिक्षण संचनालय (Public Education Directorate) द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में 17 वर्षीय बालक फुटबॉल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हरदा (Harda) में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में जीनियस प्लेनेट स्कूल (Genius Planet School) के छात्र एवं फाइटर फुटबॉल क्लब (Fighter Football Club) के खिलाड़ी सूरज (Suraj) ने जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) की ओर से संभाग शानदार परफॉर्मेंस किया जिसकी बदौलत इसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
सूरज को जीनियस प्लेनेट स्कूल परिवार एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के सभी खिलाड़ी की ओर से शुभकामनाएं दी गई हैं।