होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस Kotwali Police ने अड़ीबाजी और अवैध शराब Illegal liquor के मामले में आरोपियों Accused को गिरफ्तार Arrested किया है। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान Kotwali TI Santosh Singh Chauhan के अनुसार फरियादी सौरभ राठौर Saurabh Rathore ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तरुण, विशाल मेषकर, राजा मेषकर और प्रशांत मेषकर ने शराब पीने के लिए अड़ीबाजी करते हुए 2000 रुपए की मांग की थी। पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तरुण पिता वीर गौहर 20 वर्ष, विशाल पिता किशोर मेषकर 21 वर्ष और राजा सौदा पिता केशव सिंह 20 वर्ष, सभी निवासी बालागंज होशंगाबाद को गिरफ्तार किया। अभी प्रशांत मेषकर की गिरफ्तारी होना शेष है।
इसी प्रकार गणेश विसर्जन के दौरान कोरीघाट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीटीआई रोड एक पीली टीशर्ट व नीली जींस पहने व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कुप्पी में अवैध शराब लिए खड़ा है, पहुंचने पर यह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम विशाल मेषकर पिता किशोर मेषकर 21 वर्ष बताया। यह भी बालागंज का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 6000 रुपए बताई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में टीआई संतोष सिंह चौहान, एसआई विपिन पाल, हेमंत निशोद, आरक्षक महेंद्र चौहान, शैलेंद्र वर्मा, लोकेश जाट, ताराचंद, दिनेश, कैलाश, राजेश और चालक भगवत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।