- – मध्यप्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदात कर चुका है मुख्य आरोपी
- – जबलपुर के मदन महल में रेलवे स्टेशन के पास से किया है गिरफ्तार
इटारसी। सूने घरों में सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाला शातिर चोर व जेवर खरीदने वाले ज्वेलर्स (Jewelers) सहित चार आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया लगभग 16 लाख रुपये कीमत का करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी जब्त की है। मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara), नर्मदापुरम (Narmadapuram), जबलपुर (Jabalpur), रायसेन (Raisen) सहित दर्जनों जिलों में चोरी की वारदात कर चुका है।
आज दोपहर पुलिस थाने में पत्रकार वार्ता में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) और टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) ने बताया कि मुख्य आरोपी लीलाधर (Liladhar) उर्फ छोटू पिता नारायण केवट (Narayan Kevat) 25 वर्ष, बांसखेड़ा थाना उदयपुरा (Udaipura) रायसेन (Raisen) का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में जबलपुर (Jabalpur) के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी का माल बिकवाने और खरीदने में आरोपी का सहयोग किया है।
इन स्थानों की चोरी पकड़ी
- 31 अक्टूबर 2023 को दोपहर करीब 3 बजे जमानी रोड पुरानी इटारसी में अशोक इंगले (Ashok Ingle) के मकान का सामने का दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर वाले कमरे मे रखी लोहे की आलमारी के लॉकर में से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर चोरी करने की घटना हुई थी।
- 11 नवंबर 23 को रात में राजेन्द्र सिंह राजपूत (Rajendra Singh Rajput) निवासी मालवीय गंज इटारसी के घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर के कमरे में रखी लोहे की आलमारी के लॉकर में से सोने व चांदी के जेवर चोरी हुई।
- 14 नवंबर 2023 को न्यास कालोनी इटारसी के गौशाला के सामने से आनद परसाई (Anand Parsai) के बंद घर की दीवाल फांदकर घर के मुख्य दरवाजे की ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी में से सोने के जेवर चोरी की गई।
- 1 दिसंबर 2023 को पीपल मोहल्ले के रहने वाले इस्माइल (Ismail)पिता इसराइल खान (Israel) के बंद घर में रखे ओप्पो कंपनी का मोबाइल व नगदी चोरी की गई थी।
आरोपी को पकडऩे बनी टीम
थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का होने से पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरुकरण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी इटारसी को निर्देशित करते हुये थाना प्रभारी थाना इटारसी को त्वरित कार्यवाही करने आदेशित किया। थाना प्रभारी इटारसी ने अलग-अलग टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश व साक्ष्य संकलन कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए। विभिन्न सूत्रों व मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। पता चला कि एक लड़का सभी घटना दिनांक व समय के आसपास घटना स्थल के आजू बाजू इटारसी शहर में संदिग्ध घूम रहा है जिसको तकनीकी साधनों का उपयोग कर लगातार पुलिस टीम द्वारा ट्रेक करने पर उक्त संदेही को मदन महल जबलपुर में रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताए और नाम
आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किए मशरुका सोने चांदी के जेवर में से कुछ जेवर अपने साथियों प्रदीप और लक्ष्मण तथा जबलपुर के सराफा व्यापारी अनुज सोनी को बेचने का बताया। पुलिस ने जबलपुर से तीनों आरोपी प्रदीप पिता अशोक पाठक उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना शास्त्री नगर थाना तिलवासा जबलपुर, लक्ष्मण पिता धनराज पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिछुआ थाना चरगवा जिला जबलपुर, अनुज पिता हीरालाल सोनी उम्र 39 साल निवासी गंगानगर गोहर तालाब थाना संजीवनी नगर जबलपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर तथा आरोपी लीलाधार उर्फ छोटू के कब्जे से भी सोने चांदी के जेवर व चोरी किए दस्तावेज जब्त किए हैं।
ये सामग्री जब्त की
चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 16 लाख रुपये कीमती करीब 25 तोला सोना व एक किलो चांदी, एक मोबाइल, आधार कार्ड, पासबुक, वोटर आईडी जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक सुनील घावरी, केएन रजक, राहुल पटेल, महेंद्र सिंह उईके, एएसआई संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, अनिल यदवंशी, नर्मदाप्रसाद, कैलाश नालवीय, आरक्षक अमित राय, हरीश डिगरसे, संगीत सिंह, वीरेंद्र पवार, सुनील चौधरी, तुलसीराम, अंकित गौर, कमल धुर्वे, आकाश बारस्कर, जितेंद्र नरवरे, गुलशन सोनी, अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी, 100 डायल के चालक दम्मू सिंह की टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य तथा मुखबिर तंत्र का लगातार उपयोग करते हये आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।