लायंस क्लब के शिविर में मधुमेह की नि:शुल्क जांच की गई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब पंख इटारसी (Lions Club Pankh Itarsi) के तत्वावधान में आज इंगल चाल में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर (Free Diabetes Checkup Camp) आयोजित किया गया। शिविर में 42 लोगों की जांच की गई जिसमें 6 लोगों का हाई शुगर लेवल (High Sugar Level) पाया गया।

उन्हें डाइट चार्ट प्रदान कर चिकित्सक का परामर्श लेने की सलाह दी गई। इस शिविर में जोन चेयर पर्सन बलजीत कौर सोखी (Baljeet Kaur Sokhi), कोषाध्यक्ष कविता भावसार (Kavita Bhavsar), पिंकी जुनेजा (Pinky Juneja), अमरजीत सलूजा (Amarjeet Saluja), रश्मि छाबड़ा (Rashmi Chhabra) एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!