इटारसी। कर्मभूमि के रूप में इटारसी शहर को अपना बनाने वाले केजी पवार लगभग 35 वर्ष तक नेहरूगंज में रहे। वे सेन्ट्रल रेलवे के स्पेशल ए ग्रेड में गार्ड के पद पर कार्य करते हुए 1988 में सेवा निवृत्त हुए थे। स्व. पवार का जन्म सन 1930 में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 2021 में नागपुर में हुई। उनके जीवन का अधिकांश समय इटारसी में ही बीता।
शनिवार को उनके पुत्र विपिन पवार की जन्मभूमि पर चल रहे खाटू श्याम सामुदायिक नि:शुल्क भोजन वितरण कार्य की जानकारी लगी तो, उन्होंने गरीबों को कराए जाने वाले भोजन के एक दिन का खर्च अपने पिता की स्मृति में दान देने का निश्चय किया। उल्लेखनीय है कि विपिन पवार, निदेशक के पद पर राजभाषा संसदीय समिति, रेलवे बोर्ड दिल्ली में कार्यरत हैं। खाटू श्याम सामुदायिक नि:शुल्क भोजन वितरण समिति के मनीष ठाकुर ने विपिन पवार का आभार व्यक्त किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पवार की स्मृति में गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराया जाएगा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com