सोहागपुर/राजेश शुक्ला। मानाधिकार दिवस (Human Rights Day) के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(National Service Planning Unit)के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप चौराहे पर राहगीरो एवं आम नागरिकों को निःशुक्ल मास्क का वितरण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सैयद हामिद अली एवं गर्ल्स यूनिट प्रभारी पूजा पटेल (Girls Unit Incharge Pooja Patel) ने बताया वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर तीसरी लहर की संभावना बन रही है। इसलिए लोगो को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ. एन के नीखरा ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों ने नागरिकों को निःशुक्ल मास्क वितरित किये तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। भोज विवि प्रभारी डॉ विजय कुशवाहा ने इस दौरान छात्र छात्राओं को भोज विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के द्वारा संचालित कोर्स की जानकारी दी गई।