जॉब रोल के लिए दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

जॉब रोल के लिए दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 केंद्र कंपोनेंट अन्तर्गत कोविड 19 हेतु उपयोगी जॉब रोल के लिए निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य /सचिव जिला कौशल विकास समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था होशंगाबाद श्री सुनील बड़िये ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार एवम मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार कोविड 19 महामारी की रोकथाम में आने वाली स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए, ऐसे जॉब रोल जो कोविड बीमारी के उपचार में सहायक हो, इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला स्किल कमेटी होशंगाबाद द्वारा जिले में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल के 15 -15 एवं मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट के 10 पदो के लिए आवश्यक ट्रेनिंग प्रदान किए जाने का निर्णय लिए गया है।यह ट्रेनिंग पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक आवेदक 31.05.2021तक गूगल लिंक https://forms.gle/vua2skuEu9KUuYmLA पर पंजीयन कराकर निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!