इस तिथि से भरना शुरू होंगे बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म

Post by: Poonam Soni

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) मप्र भोपाल ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरने संबंध निर्देश जारी कर दिये हैं। मंडल के आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए नामांकन एवं परीक्षा आवेदन (Enrollment & Examination Application) पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करने के लिए विलंब शुल्क में रियायत दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिले निर्देश की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बताया गया है कि नामांकन के लिए 7 अक्टूबर 21 तक नियमित शुल्क 250 और परीक्षा फार्म भरने के लिए इसी तिथि तक 900 रुपए नियमित शुल्क रहेगा। 31 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म के लिए 900 रुपए नियमित और 100 रुपए विलंब शुल्क रहेगा। 30 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने 900 रुपए नियमित और 2000 रुपए विलंब शुल्क, 31 दिसंबर तक 5000 हजार विलंब शुल्क तथा मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के एक माह पूर्व तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि तक 10000 रुपए विलंब शुल्क देना होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!