इटारसी। आज युवा कांग्रेस के देश व्यापी कार्यक्रम की कड़ी में एसओएस आईवीसी (SOS IVC) के बैनर तले राष्ट्रीय नेता राहुल गांधीभारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के मार्गदर्शन में इटारसी शासकीय अस्पताल में कोविड और सामान्य बीमारी से संबंधित मरीज़ों के लिए 120 पैकेट फल के वितरण किये। शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent of government hospital, Dr. RK Chaudhary) को ये पैकेट सौंपे। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुफरान अंसारी, जिला महासचिव विजय साजवानी, नईम परवेज़, अशर कुरैशी, गौतम अहिरवार, शेख हारून उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए फल वितरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com