मारवाड़ी समाज का गणगौर उत्सव, विदाई के वक्त किया स्वागत

मारवाड़ी समाज का गणगौर उत्सव, विदाई के वक्त किया स्वागत

सिवनी मालवा। मारवाड़ी समाज (Marwari Society) ने आज गाजे-बाजे के साथ गणगौर को विदाई दी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया।
गणगौर उत्सव (Gangaur festival) होली (Holi) के दिन से शुरू हो जाता है एवं सतमी के दिन पाती खेलने के लिये विभिन्न स्थानों पर जाते हैं, वहां अलग-अलग महिलाओं की तरफ से पार्टी दी जाती है। गणगौर माता के झाले लिए जाते हैं एवं गीत गाए जाते हैं। प्रतिदिन गणगौर माता को गाजे बाजे के साथ लाया जाता है। गणगौर की विदाई गाजे बाजे के साथ सीता राम मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से कल्लू चौक, नर्मदा मंदिर चौक, गांधी चौक, पाठक चौराहा होती हुई शक्ति घाट पहुंची। रास्ते में जगह-जगह गणगौर का स्वागत किया। महिलाओं एवं युवतियों ने नृत्य किये। शक्ति घाट पर पहुंचकर गणगौर माता से गले मिलकर महिलाओं ने विदाई दी। नीरु राठी, ज्योति व्यास, कृष्णा व्यास, प्रीति गोयल, कविता अग्रवाल, साधना गोयल, पूजा अग्रवाल, भावना पुरोहित, मीना अग्रवाल, भारती अग्रवाल, वंदना जैन, आरती अग्रवाल, ममता पारीख, कविता मोदी, राजा मोड, निशा मोड, ऊषा सारडा, वर्षा सारडा, शीला सारडा, पूजा खडलोया, अनुपमा माहेश्वरी, मेघा उपाध्याय, अनीता खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, सुनीता अग्रवाल, अलका गोयल सहित महिला मंडल उपस्थित था।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!