गौरव सिंह बुंदेला होंगे इटारसी के थाना प्रभारी

Post by: Rohit Nage

– पुलिस अधीक्षक ने की जिले के रिक्त स्थानों पर पदस्थापना

इटारसी। केसला में सेवा दे चुके और वर्तमान में सिवनी मालवा थाना में सेवा दे रहे कार्यवाहक निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला इटारसी के नये टीआई होंगे। पुलिस अधीक्षक ने जिले में रिक्त स्थानों पर विभिन्न अधिकारियों की पदस्थापना की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने कार्यवाहक निरीक्षक सौरभ पांडे को कोतवाली, कार्यवाहक निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी को पिपरिया, निरीक्षक चंद्रकांत पटेल को सोहागपुर, निरीक्षक उषा मरावी को सिवनी मालवा, कार्यवाहक निरीक्षक निशा अहिरवार को अजाक नर्मदापुरम, कार्यवाहक निरीक्षक सतीष कुमार मांझी को यातायात प्रभारी नर्मदापुरम, निरीक्षक रमजू उईके को स्टेशन रोड पिपरिया, सुधाकर बारस्कर को बनखेड़ी, कार्यवाहक निरीक्षक उमाशंकर यादव को थाना प्रभारी पचमढ़ी और कार्यवाहक निरीक्षक हुकुम प्रसाद अहिरवार को प्रभारी कंट्रोल रूम बनाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!