अपनी भूमि सिकमी पर दी, सरकारी भूमि पर कब्जा करके कर रहे खेती

– भूमिहीन किसानों ने सिंचाई विभाग को ज्ञापन देकर की शिकायत

इटारसी। आदिवासी ब्लाक केसला के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की तालपुरा, खटामा, खोरीपुरा, टांगना के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बनाये डेम में उन लोगों द्वारा भी खेती की जा रही है, जिनके पास अपनी जमीनें हैं। ग्रामीणों ने कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना को ज्ञापन देकर मांग की है कि जमीन वाले किसानों को हटाकर भूमिहीन किसानों को डेम के अंदर खेती करने के लिए भूमि दी जाए।

किसानों ने ज्ञापन में बताया है कि कुछ किसानों ने अपनी जमीन को सिकमी पर दे दिया और डेमी की जमीन पर खेती कर रहे हैं। इन लोगों को हटाकर भूमिहीन किसानों को डेम के भीतर की जमीन कृषि कार्य के लिए दी जाए जिससे भूमिहीन किसानों को रोजगार मिल सके।  

इन लोगों का कहना है कि हमारे पास मजदूरी के सिवा कुछ भी नहीं है। ऐसे कई लोग हैं जो डेम के अंदर की जमीन तो नहीं, जोत रहे हैं लेकिन उनको प्रशासन द्वारा नोटिस देकर शेष राशि जमा करने की मांग की जा रही है। कई लोगों के 10000 से 100000 तक राशि जमा शेष राशि जमा करना है उनसे जमा कराया जाना चाहिए जिससे विभाग को राजस्व प्राप्त हो सके।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन देने मंगला, विजय, रामभरोस, लच्छीराम, तारा सिंह, पवन, मशहूर, जमुना प्रसाद बरकड़े, बलदेव तेकाम, करण सिंह नागले, सोहन उईके, फूल चंद, रामप्रसाद धुर्वे, मंगल सिंह अहके सहित 50 से अधिक किसान उनके आफिस पहुंचे थे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!